Holi 2021: होली पर जरूर करें हनुमान पूजा, जानें हनुमान पूजा विधि | Boldsky

2021-03-27 1

होली का त्योहार आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. होली का हिंदू धर्म में काफी महत्व है. होली का त्योहार फाल्गुन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. रंगों का त्योहार होली 2 दिनों तक चलता है. इसके पहले हिन होलिका दहन (Holika Dahan) और दूसरे दिन रंग वाली होली खेली जाती है. इस साल होलिका दहन 28 मार्च और होली 29 मार्च तो मनाई जाएगी. होली पर ऐसी मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा की जाए तो व्यक्ति को सभी तरह के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. आइए जानते हैं कैसे करें होली पर हनुमान जी की पूजा |

#Holi2021 #Holi2021PoojaVidhi

Videos similaires